कोरोना बचाव- सरपंचों को बीमा सुविधा देने की मांग



नगरी।विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण के बचाव में काम कर रहे सरपंचो को बीमा सुविधा का लाभ दिए  मांग की है। 
ग्राम पंचायत मुनईकेरा के सरपंच महेन्द्र नेताम ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगकी  है कि कोविड-19, विश्व व्यापी संक्रमण के बचाव हेतु सभी सरपंच अपने अपने क्षेत्रों में तन, मन, धन और पूरी तन्मयता से काम कर रहे हैं। 
सरपंचों ने जैसे ही शपथ लेकर कार्य समझना और संभालना प्रारंभ किया वैसे ही कोरोना का संकट आ गया। तब से शासन प्रशासन के आदेश पर अपनी परिवारिक दायित्वों का त्याग कर पूरी सजगता के साथ अपने अपने क्षेत्रों में प्रवासी-अप्रवासी लोगों के संपर्क में रहकर काम कर रहे हैं। 
 
महेन्द्र नेताम ने निवेदन किया है कि कोरोना संकट में जैसे पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को बीमा का लाभ दिया जा रहा है, वैसे ही हम सरपंचों को भी व्यक्तिगत बीमा का लाभ दिया जाय। ताकि हम पूरी तन्मयता और निर्भयता से इस संकट काल में लोगों की सेवा कर सकें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि इस संक्रमण के दौर में शासन उनकी भावनाओं का समर्थन करते हुए बीमा का लाभ अवश्य देगी।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने