आई.एल.आई क्लीनिक को जल्द शुरू करने कलेक्टर ने दिए निर्देश


धमतरी 17 जून 2020।कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य ने जिला अस्पताल के पीछे तैयार किए जा रहे आई.एल.आई. क्लीनिक का मुआयना किया। उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी के तुर्रे को सभी तैयारी कर उसे जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए अब सर्दी-खांसी, बुखार के मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल आने के बजाए आई.एल.आई से ही स्वास्थ्य सेवा मुहैय्या कराने की योजना है। इसी के लिए यह क्लीनिक तैयार किया जा रहा है।इसके साथ ही यहां आइसोलेशन केन्द्र भी बनाया जा रहा। इस केन्द्र में उन मरीजों को रखा जाएगा जिन्हें सर्दी खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ हो, जिससे कि आर टी.पी.सी.आर. के पहले उन्हें आवश्यक सवास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

 कलेक्टर ने आइसोलेशन केन्द्र के सभी कक्षों का निरीक्षण कर स्वास्थ्यगत और सुरक्षा के दृष्टि से आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए और इसे भी जल्द तैयार करने पर बल दिया। ज्ञात हो कि यहां पर अगर कोई गर्भवती महिला भर्ती होती है तो उसके लिए अलग से डिलीवरी कक्ष भी तैयार किया जा रहा है।  कलेक्टर के साथ मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  नम्रता गांधी भी मौजूद थीं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने