राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लिए बनाई गई रूपरेखा पर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश



धमतरी 05 जून 2020।  कलेक्टरजय प्रकाश मौर्य ने अधिकारियों की बैठक लेकर प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत जिले में चयनित स्थानों के विकास के लिए तैयार की गई रूपरेखा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों उन्होंने कुलेश्वर मंदिर के पास स्थित लोमश ऋषि आश्रम, मगरलोड के रांकाडीह के मधुबन धाम, रूद्रेश्वर मंदिर तथा सिहावा क्षेत्र का अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान राम वन गमन पथ के लिए पुरातात्विक एवं पौराणिक महत्व के चिन्हांकित स्थलों के विकास के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श किया। इस आधार पर चिन्हांकित स्थलों में आवश्यक सुविधा एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसी परिप्रेक्ष्य में आज बैठक लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों से चर्चा की तथा प्रस्तावित कार्यों की सुव्यवस्थित तरीके से कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता गांधी, वनमण्डलाधिकारी  अमिताभ बाजपेयी, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त इत्यादि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने