स्पंदन अभियान के तहत पुलिस जवानों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिये हुआ योगाभ्यास



 पुलिस कप्तान सहित अधिकारी,कर्मचारी हुए शामिल



धमतरी।वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (Covid-19) के लगातार बढ़ते संक्रमण के दौरान पुलिस जवानों को लगातार ड्यूटीरत् रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते समय कई बार मानसिक तनाव एवं शारीरिक थकान से भी गुजरना पड़ता है। पुलिस जवानों को इसी मानसिक तनाव से बचाने एवं उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक  डी.एम. अवस्थी द्वारा स्पंदन अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पुलिस जवानों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जवानों की समस्याओं का आवश्यक समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

  इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से योगाभ्यास कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को जनरल परेड के दिन प्रशिक्षित बालयोगी ऋषभ त्रिपाठी को आमंत्रित कर पुलिस लाइन ग्राउंड में अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ स्वयं उपस्थित होकर जवानों के साथ योगाभ्यास किया।उपस्थित पुलिस जवानों को उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले योगासन एवं योग के महत्व को बताकर योगाभ्यास कराया गया।एसपी ने जवानों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए सभी जवानों को तनावमुक्त होकर अपने कर्तव्यों के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने की समझाईश दी।

इस अवसर पर एएसपी मनीषा ठाकुर,डीएसपी मुख्यालय अरुण जोशी,अजाक सारिका वैद्य, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद रश्मि कांत मिश्र, रक्षित निरीक्षक के देव राजू, निरीक्षक प्रणाली वैद्य, गगन बाजपेई, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम, अर्जुनी उमेंद टंडन, रुद्री युगल किशोर नाग, यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, सूबेदार  रेवती वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने