विधायक के प्रयासों से सैकड़ो साल पुराना मार्ग का निर्माण होगा चालू, क्षेत्र की जनता में हर्ष




चुनाव के दौरान किये गए वादे तेजी से हो रहे पूरे




आरती गुप्ता
नगरी।गट्टासिल्ली क्षेत्र के जोन प्रभारी रामप्रसाद ध्रुव, शिवकुमार परिहार ने कहा है कि डॉ लक्ष्मी ध्रुव के विधायक बनते ही क्षेत्र में चहुमुखी विकास होने लगे हैं क्षेत्र की समस्याओं को पूरा करने में दिन-रात एक कर अपना पसीना बहाया है, धरातल जिसकी हकीकत बया कर रही है। कुछ ही दिनों में ही डॉ ध्रुव ने जो किया उसकी बदौलत जनता के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। कमलेश मिश्रा, जावेद मेमन की माने तो गलियारों में इनकी जीवटता के चर्चे आम है बहुप्रतीक्षित मांगो में तेजी से कार्य कराना इनकी हठधर्मिता है। गट्टासिल्ली सड़क की एनओसी दिलाने की बात हो या फिर चिवररी से चारभाठा मार्ग में उच्चस्तरीय पुल की चुनाव के दौरान किये गए वादों को इन्होंने ततपरता से पुुरा किया है।2016-17 में प्रारंभ किए गए केजेबी मार्ग का कार्य वन विभाग के कानूनी पेच में फंसकर पिछले 4 वर्षों से निर्माण में बाधा बना हुआ था परंतु क्षेत्रीय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के प्रयासों एवं भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच गट्टासिल्ली क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुई है।


 कुछ ही दिनों के कार्यकाल में अंतिम छोर तक के गांव के लोगों को वृहद पुल, गौरव पथ, सड़क, सीसी रोड, पुल-पुलिया, पुस्तकालय, आहत निर्माण, प्रयोगशाला व अन्य कई मूलभूत सौगाते मिल चुकी है। इनके सार्थक प्रयासों ने वर्षो से रुके धमतरी, केरेगांव, बिरगुड़ी मार्ग की वन विभाग से एनओसी दिलाई है अब इस क्षेत्र से यातायात की बदहाली दूर होगी। इस मार्ग के निर्माण से लोगो को जिला मुख्यालय पहुचने में दूरी और समय की बचत होगी। जल्द ही इस मार्ग का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ होगा फिरहाल 5 किलोमीटर राजस्व एरिया में सड़क निर्माणाधीन है जिसमे डामरीकरण कार्य किया जा रहा है केजीबी मार्ग पर लगभग 27 किलोमीटर कार्य जल्द ही आरम्भ किया जाएगा। इस मार्ग के बन जाने से गट्टासिल्ली, घोटगांव, गोविंदपुर, गेदरा, झुंझराकसा, चिंवर्री, करैहा, गोविंदपुर, बटनहर्रा, खैरभर्री, बगरूमनाला, आमदी, सरईटोला, बिरगुड़ी, टांगापानी, कुंगेरा, बांसपानी, भड़सिवना सहित बेलर के आसपास के लोगों को राहत मिलेगी।क्षेत्र के रोशन साहू, अनवर सिद्दीकी, सुखमन साहू, नटवर नेताम, रुद्र नेताम, नंद निषाद, पवन नेताम, रामाधार निषाद, झाड़ू नेताम, लेखराम साहू, सहदेव मरकाम, सतउ राम वट्टी, शंकर मरकाम, देवेंद्र मरकाम, जग्गू मरकाम ने विधायक लक्ष्मी ध्रुव का आभार व्यक्त करते हर्ष व्यक्त किया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने