शादी करने का प्रलोभन व बदनाम कर देने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार




 थाना अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही


   धमतरी।   शादी करने का प्रलोभन व बदनाम कर देने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।6 जून को को प्रार्थिया थाना अर्जुनी आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 6-7 माह पूर्व ग्राम भानपुरी निवासी डुपेंद्र सेन अपने रिश्तेदारी में गांव आया था, तब उससे जान पहचान हुई कि 4जून  की रात्रि करीबन 11:30 बजे डुपेंद्र सेन उसके गांव आकर अपने मोबाइल से फोन करके उसे मिलने बुलाया कि प्रार्थिया द्वारा मना करने पर बदनाम करने की धमकी दिया, जिस पर बदनामी के डर से प्रार्थिया घर से बाहर निकली तो डुपेंद्र सेन बोला कि तुझसे प्यार करता हूं शादी करके पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर बहला-फुसलाकर अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर गांव से बाहर सूनसान जगह ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा घर वापस जाने से मना करते हुए अपने पास रखे रहा, फिर कुछ समय बाद मोटरसाइकिल में बैठाकर पीपरछेड़ी मसानगंज के पास उसे छोड़कर भाग गया।
 
   नाबालिग बालिका पर घटित उक्त गंभीर अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु ने नामजद आरोपी की पता तलाश कर तत्काल गिरफ्तार करने थाना प्रभारी अर्जुनी को निर्देशित किया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में पता तलाश कर घेराबंदी करते हुए उसके सकुनत में दबिश दिये, आरोपी डुपेंद्र सेन अपने घर में छिपा मिला, जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। विवेचना क्रम में प्रार्थिया, गवाहों के कथन व उपलब्ध साक्ष्य के साथ-साथ आरोपी डुपेंद्र सेन पिता देवानंद सेन ग्राम भानपुरी उम्र 19 वर्ष थाना अर्जुनी जिला धमतरी के द्वारा अपराध की स्वीकारोक्ति करने के आधार पर धारा 363, 366 376 भादवि एवं 4 पाक्सो एक्ट के तहत  गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त किया गया ।

    

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने