पाइप लाइन लीकेज से देवरी में उल्टी-दस्त,पेट दर्द की शिकायत, पंचायत भवन में लगा स्वास्थ्य शिविर



हैंड पंप के आस पास के गड्ढों को भरा जाएगा

धमतरी 25 जून 2020। कुरूद के देवरी में कल 24 जून को लगभग 12 और आज 18 लोगों को पेट दर्द, उल्टी-दस्त की शिकायत मिलते ही, स्वास्थ्य अमला इलाज में लग गया। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.के.तुर्रे ने बताया कि आज कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद  योगिता देवांगन मौके पर पहुंच आवश्यक दिशा निर्देश दी। ज्ञात हो  मरीजों की सुविधा के लिए पंचायत भवन में ही अस्थाई रूप से शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य  विभाग ने आज घर घर जाकर सर्वे किया।


इस दौरान नल जल योजना के पाइप लाइन में दो जगह लीकेज से बरसात का पानी का रिसाव हो रहा था इसके मद्देनजर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को इसे संधारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सरपंच को नलकूप के आस पास के गड्ढों को पाटने कहा गया। फिलहाल क्षेत्रवासियों को भखारा से टैंकर के जरिए पेयजल अगले एक सप्ताह तक मुहैय्या कराई जाएगी।  बताया गया कि अभी वहां 28 जून तक पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य दल मुस्तैद रहेगा।  यहां पेयजल का नमूना परीक्षण के लिए लिया गया है, साथ ही मरीजों के स्टूल का नमूना भी परीक्षण के लिए लिया गया है।बताया गया कि उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर चार लोगों को भखारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, वे भी अब स्वस्थ्य हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने