BREAKING: नक्सलियों को हथियार, कपड़ा,किराना सप्लाई करने वाला धमतरी का व्यापारी गिरफ्तार


 सुकमा पुलिस ने इसके साथ तीन अन्य को भी धर दबोचा 

 


धमतरी।धमतरी के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है ।नक्सलियों को कारतूस, समान, कपड़े सप्लाई करने वाले शहर के एक व्यापारी को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।उसके साथ बालोद और कांकेर जिले के तीन लोगों को भी अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है ।मिली जानकारी के अनुसार धमतरी निवासी मनोज शर्मा कांकेर क्षेत्र में अपना व्यापार करते थे ।इसी बीच उनका लिंक दुर्गुकोंदल के गणेश और आत्माराम नक्सली सहयोगीयों से हो गया और वह नक्सलियों को किराना सामान पहुंचाने लगा। इसके बाद उसका लालच बढ़ता गया।वह आगे हथियार,कारतूस और कपड़े भी सप्लाई करने लगा। सुकमा पुलिस को जब मुखबिर से सूचना मिली तो मनोज शर्मा को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर धमतरी में भी रेड कार्यवाही कर कारतूस व अन्य सामान जप्त किया गया । यह धमतरी शहर के लिए अपने आप में एक बड़ा मामला है इस कार्यवाही के बाद अब धमतरी पुलिस को भी चौकन्ना रहते हुए अपने स्तर पर यहां जांच शुरू करनी चाहिए।

नक्सलियों को सप्लाई करने के मामले में सूचना मिली थी इस पर धमतरी के मनोज शर्मा, बालोद जिले के हरिशंकर गेडाम को गिरफ्तार किया गया उनके पास से भारी मात्रा में कारतूस एवं अन्य सामान जप्त किए गए हैं ।मनोज शर्मा धमतरी में अपने घर पर भी रखा हुआ था जिसे सुकमा पुलिस वहां पहुंचकर कारतूस जब्त की है ।उनकी ही निशानदेही पर दुर्गुकोंदल के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है ।आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
शलभ सिन्हा
पुलिस अधीक्षक ,सुकमा

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने