CBSE और ICSE की 10वीं और 12वीं की जुलाई में होने वाली परीक्षाएं कैंसिल


नई दिल्ली, जून 25 : सीबीएसई (CBSE)औरआईसीएसई (ICSE ) की 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गयी है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान गुरुवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को यह जानकारी दी। 
सीबीएसई की यह परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होनी थी।  क्लास 10वीं परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई है, जबकि बारहवीं की परीक्षाएं जब तक कोरोना की वजह से हालात सामान्य नहीं हो जाते है तब तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। आने वाले समय में 12वीं के छात्रों को विकल्प दिया जाएगा कि या तो वो इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अंक लेने के लिए राजी हो या फिर माहौल उपयुक्त होने पर होने वाली परीक्षा में शामिल हो। दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु राज्यों सीबीएसई को परीक्षाओं के आयोजन में पूरी तरह से असमर्थता जताई थी। ICSE ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है। हालांकि, ICSE छात्रों बाद में परीक्षा आयोजित करने का विकल्प देने के फैसले पर सहमत नहीं है।  

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने