Facebook में देखी पुरानी गाड़ी,झांसे में आने के बाद गंवाए हजारों रूपये


 अर्जुनी थाना क्षेत्र का मामला 

 

 ब्यूरो 
धमतरी ।अर्जुनी थाना में फेसबुक में पुरानी गाड़ी देखकर खरीदने के चक्कर में हजारो की ठगी का मामला सामने आया है ग्राम जवरगांव निवासी कमल नारायण साहू  ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 31/05/2020 को अपना फेसबुक एकाउण्ट चालू  किया तो स्क्रीन मे army postal service लिखा था  जिसमे  Honda activa जिसका गाडी नंबर  CG10AP2149  लिखा है साथ ही mobile  number 9365731482 दिया हुआ है जिसमे फोन किया होम डिलीवरी की बात हुयी जो अपने को नाम संजय कुमार बताया और मै अर्मी मे हूं और मे डीयुटी माना कैम्प मे है जिससे Honda activa  की अपने army postal service से होम डिलीवरी की बात की और पेयमेन्ट गाडी  डिलीवरी के बाद का तय हुआ गाडी की चालान के लिये मेरा फोटो और अधार कार्ड निवास मे डिलिवर्ड के लिये मांगा जो मै वाट्सएप के माध्यम से दिया गया नंबर पर भेजा। कुछ समय बाद 01.06.2020 को कोरीयर सर्विस चार्ज  के लिये 3150 /- रूपये डालने कहा गया और साथ ही A/C NO 919536594051 IFSC CODE PYTM012356  barnch noida  का दिया  और एक चालान रिसिप्ट भेजा गया कुछ समय बाद 11500/- रूपये A/C NO मे फिर से डालने कहा गया  मना करने पर बोले जो मुझे पेमेन्ट करना है उसी मे कट जायेगा मेरे द्वारा पेमेन्ट करने पर प्राप्त नही हुआ है बोला गया । फिर मै पुन: पैसा 11000 और 500 अलग से A/C NO मे डाला इस तरह से मेरे द्वारा 47150 /- रूपये कुल अभी तक डाला जा चुका है और पैसे के लिये फोन आ रहा है ।mob.no. 8209038681 से गाडी देने का फोन आ रहा है। धोखाधड़ी का शिकार होने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराइ है ।रिपोर्ट पर थाना में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।इस सम्बन्ध में विवेचक लल्लन सिंह ने बताया कि इस मामले में मोबाईल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने