गोदाम से हुए मोबीआइल चोरी का खुलासा,1 मुख्य आरोपी के साथ 2 नाबालिग गिरफ्तार



 15 बाल्टी मोबीआइल बरामद,कोतवाली एवं साइबर सेल तकनीकी की संयुक्त कार्यवाही


 धमतरी। थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्रांतर्गत रत्नेश्वरी दुर्गा मंदिर के पास धमतरी निवासी सिद्धांत लाट पिता रमेश कुमार लाट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनका आरा मिल, ऑयल गोदाम व निवास एक ही कंपाउंड में स्थित है ।उनके गोदाम में रखे मोबीआइल चेक करने पर कम मिला, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके गोदाम अंदर घुसकर मोबीआइल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट 27 जुलाई  को लिखाई  करने पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

      उच्च अधिकारियो के मार्गदर्शन में घटनास्थल व उसके आसपास उपलब्ध साक्ष्यों के साथ तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित कर अज्ञात चोर स्थानीय होने व आरोपियों की संख्या दो या दो से अधिक होने के संदेह पर मुखबिर सूचना के आधार पर हेमंत मीनपाल निवासी रत्नाबांधा के सकुनत में दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी हेमंत मीनपाल ने दो अन्य नाबालिक साथियों के साथ मोबीआइल भरी बाल्टी को चोरी कर आपस में बटवारा करना स्वीकार किया ।आरोपी हेमंत मीनपाल के निशानदेही पर उसके एवं उसके साथी दो विधि विरुद्ध बालकों के कब्जे से चोरी के 15 टीपा सील पैक मोबीआइल बाल्टी जुमला कीमती 51320 को बरामद किया गया ।  आरोपी हेमंत मीनपाल पिता प्रहलाद मीनपाल उम्र 18 वर्ष साकिन पीजी कॉलेज रोड रत्नाबांधा धमतरी एवं उसके दो अन्य साथी विधि विरुद्ध बालकों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु  न्यायालयमें  पेश किया गया।
         कार्यवाही  में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम के नेतृत्व में आरक्षक युवराज ठाकुर, मनोहर साहू, हरिशंकर सिन्हा एवं साइबर तकनीकी सेल से प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह प्रह्लाद बंछोर एवं आरक्षक कुलदीप सिंह शामिल रहे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने