अल्प वर्षा को देखते हुए किसानों की फसल बचाने केनाल से छोड़ा गया पानी,मिली राहत



भुपेंद्रसाहू
धमतरी।जुलाई माह में अल्प वर्षा को देखते हुए किसानों की फसल को बचाने गंगरेल बांध से दो केनाल में पानी छोड़ दिया गया है। जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी ।जून माह में पर्याप्त वर्षा को देखते हुए किसानों को यह लगा था कि इस बार मानसून सही समय पर आने से उनकी फसल अच्छी होगी। पर्याप्त बारिश से बांधों में पानी भी भर गया था। लेकिन जुलाई माह में सावन के इस मौसम में बारिश नहीं होने से किसान चिंतित नजर आने लगे थे ।जिसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्णय पर अब बांधों से पानी छोड़े जाने लगा है ।गंगरेल बांध से भी मंगलवार को भिलाई और रुद्री कैनाल में पानी छोड़ा गया ।जिसे डिमांड के हिसाब से बढ़ाया जाएगा । बारिश नहीं होने से कई क्षेत्रों में दरार भी आने लगी थी ।गोकुलपुर के किसानों ने बताया कि यदि 1 हफ्ते तक बारिश नहीं होगी और पानी नहीं छोड़ा जाता तो 25% फसल नुकसान हो सकता था ।इसी बिरेतरा तरह के किसानों ने बताया कि यदि 1 सप्ताह तक पानी नहीं मिलती तो 60% फसल चौपट हो जाता।

सिंचाई विभाग के अधिकारी श्री नाग चौधरी ने बताया कि गंगरेल से पावर प्रोजेक्ट की ओर से भिलाई केनाल में 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे बिजली उत्पादन भी शुरू हो जाएगा ।इसी तरह सिंचाई विभाग रुद्री के एसडीओ डीएस कुंजाम ने बताया है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है ।जो  7 बजे तक 500 क्यूसेक कर दिया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने