मुरा और सिलिडीह में पुलिस जवान तैनात,घर से निकलने में खुद ही परहेज कर रहे हैं लोग

ग्राम मुरा
भूपेंद्र साहू 
धमतरी। जिले के 2 गांव मुरा और सिलिडीह से कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद रविवार को गांव सुनसान रहा। लोग अपने घरों से निकलने में हिचकते रहे। घर के सामने बैठकर सुनसान गांव की ओर देखते नजर आए। पुलिस जवान दोनों गांव में तैनात है ।बेरिकेटिंग लगाकर जवान लगातार ड्यूटी दे रहे हैं ।दोनों गांव से सेंपल जांच के लिए भेज दिया गया है ।

ग्राम सिलीडीह 
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि दोनों गांव में पुलिस के जवान तैनात हैं मुरा में तीन जगहों से मैं बैरिकेटिंग की गई है गांव के प्रवेश द्वार में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है।सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि दोनों गांव से संक्रमित मरीज के प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल ले लिया गया है जिसे जांच के लिए भेजा जा चुका है ।एक्टिव सर्विलेंस जारी है जहां पर अन्य बीमारियों के लक्षणों के आधार पर निगरानी की जा रही है ।

एसडीएम  योगिता देवांगन ने बताया कि दोनों जगह की रिपोर्ट सीएमओ द्वारा कलेक्टर को दी जा चुकी है एक-दो दिन में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा। किसान अभी खुद ही निकलने से परहेज कर रहे हैं। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने