श्रम विभाग कर्मी की कल हुई मौत, आज आई रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव


विभागीय सचिव का गैर जिम्मेदाराना रवैय्या, बोले आना होगा तो आना, नही तो मत आना

 

रायपुर। इंद्रावती भवन से एक बड़ी ख़बर आई है। जिस कर्मी की गुरुवार को  मौत हुई, आज उसका कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आया है। लेकिन उच्चाधिकारियों ने गैर जिम्मेदाराना हरकत करते हुए अपने कर्मियों को इस मामले को दबाने को कह रहे है। जिससे कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रावती भवन में स्थित श्रम विभाग के एक नियमित बाबु की कल अचानक मृत्य हो गई थी। साथी कर्मियों ने बताया कि वो कुछ समय से सर्दी-जुकाम से ग्रसित था। और लगातार कार्यालय में भी छींकता रहता था। और हाल ही में उसने कोविड टेस्ट भी करवाया था। लेकिन रिपोर्ट आती उससे पहले ही गत गुरूवार को उक्त कर्मी की मृत्यु हो गई। 
 
 दरअसल सारा मामला यह है कि उक्त बाबु के मृत्यु के ठीक एक दिन बात ये ख़बर आई की वो कोरोना पॉजिटिव था। जैसे ही यह ख़बर श्रम विभाग में पहुचीं सारे कर्मी सकते में आ गए। क्योकि वर्तमान में वहां सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं थी। डरे सहमे कर्मियों ने जब इस मामले से अपने विभागीय सचिव को अवगत कराया और सभी के रैपिड टेस्ट की बात कही तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि आप लोग देख लीजिए जिनको कल कार्यालय आने का मन होगा वो आ जाए, जिनको मन नही होगा वो न आये। फिलहाल वो आज का काम खत्म करें। अधिकारी के इस गैर जिम्मेदाराना ब्यान से डरे-सहमे कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने