कांग्रेस भवन के लिए दान की जमीन देने से इंकार, कहा अब भी भाजपा से जमीन चाहिए



आरती गुप्ता
नगरी।विगत चुनावी वर्ष 2018 में धमतरी जिला के भखारा ब्लॉक के ग्राम हंचलपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के अध्यक्षता में पंचायती राज अधिवेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ था। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के रवि ठाकुर,माखन भरेवा, नदीम अली,सचिन भंसाली,आदित्य तिवारी, भीषम यादव, भरत लहरे, भरत निर्मलकर, रुद्रप्रताप नाग प्रदीप सोन सहित अनेक कांग्रेसियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस सम्मेलन की विशेष बात यह थी कि तब सिहावा क्षेत्र के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता महेंद्र नेताम ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम इस कार्यक्रम में मौजूद थे।  दोनों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के समक्ष 5 डिसमिल जमीन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी को कांग्रेस भवन निर्माण हेतु दान किया गया था, जिसकी सूचना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तत्काल दी जा चुकी थी। उक्त विषय पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी को कांग्रेस भवन निर्माण हेतु जमीन रजिस्ट्री कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल पूर्व अध्यक्ष रवि ठाकुर एवं सेवादल अध्यक्ष माखन भरेवा द्वारा सरपंच संघ अध्यक्ष महेंद्र नेताम एवं वर्तमान जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के निवास में जाकर दान की हुई जमीन के बारे में पूछा गया एवं कांग्रेस भवन निर्माण हेतु उक्त दान की जमीन को दिखाने एवं रजिस्ट्री संबंधी कागजी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया जिसके उपरांत महेंद्र नेताम व दिनेश्वरी नेताम द्वारा दान की जमीन को देने से इंकार कर दिया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि महत्वपूर्ण सार्वजनिक पदों को धारण करते हुए इन दोनों नेताओं द्वारा इस प्रकार झूठा घोषणा किया गया है तो आगे जनता के साथ नैतिक दायित्वों का कैसे निर्वाहन करेंगे।

 2 वर्ष तक पदाधिकारियों ने नही ली रुचि

इस बात पर सरपंच संघ अध्यक्ष महेंद्र नेताम व जनपद अध्यक्ष दिनेस्वरी नेताम ने कहा कि दान करने के बाद हमारे द्वारा लगातार दो वर्ष तक जमीन से संबंधित कार्रवाई के लिए कहा जाता रहा पर इनके द्वारा कोई रूचि नहीं लिया गया, इन्होंने कहा था कि भवन बनाने के लिए पैसा कहां से आएगा। जो व्यक्ति हमारे घर आये थे उन्हीं के द्वारा जमीन को बेचकर दूसरा उपयोग करने की बात भी हम सुनते रहे हैं।
हम आज भी कहते हैं उनकी पार्टी में जो लीड कर रहें हैं वो सामने आए अन्य टीम क्यों आ रही है और वो कौन है ?
आज हम उनकी पार्टी में नहीं हैं भाजपा में हैं, क्या अब भी आपको भाजपा के कार्यकर्ताओं से दान चाहिए।
रही बात चुनाव लड़ने की, प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों को पता होना चाहिए पंचायत चुनाव पार्टी आधारित नहीं होती। हमनें आपके छाप पर चुनाव नहीं लड़ा है। जनता ने दिनेश्वरी और महेन्द्र नेताम की दक्षता को परख कर विजय दिलाया है। हम अपने दम पर निर्वाचित हुए हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने