गरिमामय तरीके से मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस,मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण


उल्लेखनीय कार्य करने वाले 270 कोरोना वॉरियर्स के नाम भी पढ़े गए, जिन्हें किया जाना है सम्मानित


धमतरी 15 अगस्त 2020 । राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 74 वें समारोह के मौके पर जिला मुख्यालय के डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित एकलव्य खेल परिसर में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद प्रदेश के राजकीय गीत का श्रवण किया गया। 

 

इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने इस मौके पर रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े। इसके अलावा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 270 कोरोना वॉरियर्स के नामों का वाचन किया गया जिन्हें सम्मानित किया जाना है। साथ ही विभिन्न विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के नाम भी पढ़े गए, जिन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा। 

 

 मुख्य समारोह में धमतरी विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष  कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर, पूर्व विधायक धमतरी  हर्षद मेहता, पूर्व विधायक कुरूद लेखराम साहू,कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाणा सहित कलेक्टर जय प्रकाश  मौर्य, पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानु, वन मण्डलाधिकारी अमिताभ बाजपेयी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर  दिलीप अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।      


 38 शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित,पुलिस अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर किया गया शाॅल और श्रीफल भेंट
 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 38 पुलिस के जवान, जो कि नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए, उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में शहीदों के परिजनों को बुलाने की बजाय पुलिस अधिकारी स्वयं उनके घर जाकर उन्हें सम्मान स्वरूप शाॅल और श्रीफल सौंपे। इनमें आमगांव के शहीद निरीक्षक श्री विनोद कुमार ध्रुव, ग्राम बरबांधा के श्री देवनाथ नागवंशी, उप निरीक्षक श्री कोमलसिंह साहू के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसी तरह ग्राम सातबहना के प्रधान आरक्षक श्री सियाराम ध्रुव, ग्राम पदमपुर के श्री शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के  देवनाथ नाग, गट्टासिल्ली के महावीर मारकोले, ग्राम-मल्हारी के विरेन्द्र सोम, दानीटोला वार्ड धमतरी के चंद्रशेखर रंगारी तथा ग्राम कोकड़ी के  नकुल ध्रुव के परिजनों को सम्मानित किया गया।


इसके अलावा कोटपारा नगरी के शहीद आरक्षक हेमन्त सोम, लाइनपारा नगरी निवासी  धर्मेन्द्र कुमार साहू, गागरा के संतोष कुमार नेताम, सिंगपुर (कमईपुर) निवासी राधेश्याम नागवंशी, ग्राम-सांकरा के  नोहरू राम नेताम, ग्राम-संबलपुर के नारायण सोरी, नारधा के  ललित दीवान, बाजार पारा नगरी के प्यारेलाल सोम, छिपली केखिलावन बिसेन, ग्राम-फरसियां के  रतनलाल मरकाम एवं ग्राम-जैतपुरी के शिवकुमार कोर्राम के परिजनों को पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम-पोड़ागांव के शहीद आरक्षक विजय सूर्याकर, ग्राम-सेमरा के धनराज ध्रुव, विश्रामपुर के भूषण मंडावी, ग्राम-रावनसिंघी के  वासुदेव ध्रुव, नवागांव-श्यामतराई के  रामेश्वर ध्रुव, जंगलपारा नगरी के  अमजद खान, पण्डरीपानी के खगेन्द्र कुमार कश्यप, आमगांव के श्री चन्द्रहास ध्रुव, ग्राम-मारागांव के श्री छबिलाल कांशी, ग्राम-भीतररास के नवलकिशोर शांडिल्य, ग्राम-भैंसासांकरा केआदित्य साहू, कौहाबाहरा के निर्मलकुमार नेताम, धमतरी के परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव, ग्राम छिंदभर्री के सहायक आरक्षक कैलाश नेताम तथा रूद्री के शहीद आरक्षक तिलाराम ठाकुर के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ग्राम-अर्जुनी के शहीद एस.पी.ओ. श्री तीरणसिंह नेताम, नगरी के  अभिषेक गोलछा के परिजनों पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।   






0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने