सहकारी बैंक के सामने राशि निकालने वाले किसानों की ऐसी भीड़ कि..............


इस लापरवाही का कौन जिम्मेदार



 धमतरी। जिले में एक तरफ कोरोना की रफ्तार अब पकड़ने लगी है वहीं दूसरी तरफ लोग पहले से ज्यादा बेख़ौफ़ होने लगे हैं ।इसका प्रत्यक्ष प्रमाण प्रदर्शन ,रैली ,बैठक कार्यक्रम के अलावा बैंकों की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है ।तहसील कार्यालय के पास स्थित सहकारी बैंक की भीड़ देखकर आज लोगों को आश्चर्य हुआ कि मुश्किल की घड़ी में बैंक प्रबंधन की ऐसी लापरवाही।


दरअसल किसान न्याय योजना के तहत किसानों की दूसरी किश्त  20 अगस्त को राज्य सरकार ने खाते में डाल दी है जिसे लेने सोमवार को किसान उमड़ पड़े। 2 दिन की छुट्टी के बाद ऐसी भीड़ रही कि वहां पर पैर रखने तक के लिए जगह नहीं थी। इसमें  किसानों के अलावा बैंक प्रबंधन की लापरवाही सामने दिखाई दी ।यदि उन्हें भीड़ का अंदेशा था तो पुलिस विभाग की मदद देनी चाहिए थी ।क्रमवार बारी-बारी से किसानों को बुलाकर टोकन सिस्टम से पेमेंट किया जाना चाहिए था ।ऐसे में यदि कोई व्यक्ति इन भीड़ के बीच कोरोना पॉजिटिव निकल आये तो क्या हो सकता है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने