शुष्क दिवस के दिन अवैध शराब बेचने,पीने के मामले में हुई कार्रवाई

 

धमतरी 19 अगस्त 2020। कलेक्टर धमतरी  जय प्रकाश मौर्य के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा विक्रय, धारण, सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान एवं अवैध मद्यपानगृह सुविधा प्रदानकर्ता के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में 15 अगस्त को शुष्क दिवस के मौके पर ग्राम दोनर में भूपेंद्र रात्रे के विरुद्ध 34(1)(ख), ग्राम अछोटा में सोहागा बाई के विरुद्ध 34(1)(क) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


इसी तरह 18 अगस्त को कुरुद के पास ढाबे में शासकीय मदिरा दुकान देसी मदिरा प्लेन धारण करने पर कौशल बैस के विरुद्ध 34(1)(क),  अवैध मदिरापान की सुविधा प्रदान करने पर रिखीराम साहू के विरुद्ध 36(सी) तथा अवैध मदिरापान करने पर तुकाराम साहू एवं पूनम साहू के विरुद्ध 36(च) का प्रकरण कायम किया गया। उक्त सभी कार्रवाई में 41 पाव देशी मदिरा प्लेन (7.38 बल्क लीटर) बरामद किया गया ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने