लगातार बारिश से बांध हुए लबालब,सोंढूर में डिस्चार्ज जारी,मुरूमसिल्ली का सायफन शुरू




भूपेंद्र साहू
धमतरी ।अंचल में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दिन भर शहर की सड़कें और दफ्तर सुनसान नजर आए ।लोग घर में ही रहे ।खेतों में पानी भरने लगा है जो नुकसानदायक हो सकता है ।पूरा क्षेत्र तरबतर नजर आने लगा है ।बारिश से जिले के सभी बांधों की स्थिति मजबूत हो गई है ।बांध लबालब होने लगे हैं ।हालांकि बांधों में अभी आवक कम बनी हुई है लेकिन सभी बांध 80% से ज्यादा भर चुके हैं।मुरुमसिल्ली  बांध का सायफन सिस्टम अभी एक गेट से शुरू हो चुका है।


 गंगरेल बांध की बात करें तो वह 82 फ़ीसदी भर चुका है शाम 7 बजे की स्थिति में आवक 7927 क्यूसेक की है । लेवल 347.20मीटर है।कुल पानी यहां पर 27.248 टीएमसी है ,जिसमें उपयोगी जल 22 टीएमसी चुका है ।
सोंढूर बांध

सुबह की स्थिति में है सोंढूर बांध 87 फीसदी भर चुका है।आवक 2400 क्यूसेक की थी।दुधावा बांध भी 80% भरा हुआ है यह आवक 3800 क्यूसेक की है जहां पर सुबह 5200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। मुरुमसिल्ली बांध छलकने की ओर है ।98% भर चुका है  सायफन ऑटोमेटिक शुरू हो रहा है अभी 35 नं गेट से पानी जावक जारी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने