अकलाडोंगरी-माटेगहन थाना पहुंची एएसपी मनीषा ठाकुर , जवानों से हुई रु-बरु,सुनी समस्याएं


चर्चा कर उन्हें तनाव रहित जीवन शैली, शारीरिक स्वस्थता एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने दी हिदायत


   धमतरी। पुलिस जवानों की समस्या को जानने और उन्हें कर्तव्य के साथ-साथ पारिवारिक दायित्व निर्वहन करने के दौरान मानसिक तनाव से मुक्त रहकर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु पुलिस महानिदेशक डी.एम.  अवस्थी ने  स्पंदन अभियान की शुरुआत की  है। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा स्पंदन अभियान के तहत इकाई में पदस्थ जवानों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनसे चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण किया जा रहा है।

        इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर मंगलवार  थाना अकलाडोंगरी-माटेगहन का भ्रमण कर थाना का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारी एवं जवानों से चर्चा कर उन्हें तनाव में रहकर कोई कार्य नहीं करने, अपना मनोबल ऊंचा रखने समझाईश देते हुए परिवार से दूर रहने की स्थिति में उनसे मोबाइल से संपर्क बनाए रखने, शारीरिक स्वस्थता हेतु नित्य खेलकूद, योग आदि करने तथा बारिश के मौसम को देखते हुए थाना परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया गया।इस दौरान थाना प्रभारी अकलाडोंगरी-माटेगहन मथुरा सिंह ठाकुर एवं अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने