गोदाम से हुए मोबिलआयल चोरी का खुलासा,1नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार




 मोबिलआयल भरी 17 बाल्टियां एवं 2 कार्टून बरामद


धमतरी। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रत्नेश्वरी दुर्गा मंदिर के पास धमतरी निवासी सिद्धांत लाट पिता रमेश कुमार लाट ने 19 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके निवास व स्वरमंगला इंटरप्राइजेस ऑयल गोदाम एक ही कंपाउंड में स्थित है, उक्त गोदाम में मोबिलआयल भरे ड्रम, बाल्टियां व कार्टून रखा था। 16 से 18 सितंबर के बीच कोई अज्ञात चोर गोदाम अंदर घुसकर 17 नग मोबिलआयल भरी बाल्टियां व 2 कार्टून जुमला कीमती 33800/-रुपये को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

        पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में घटनास्थल व उसके आसपास उपलब्ध साक्ष्यों के साथ तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित कर अज्ञात चोर स्थानीय होने व संख्या दो या दो से अधिक होने के संदेह पर मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर अभिषेक मीनपाल निवासी रत्नाबांधा के घर में दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी अभिषेक मीनपाल ने अपने नाबालिक साथी के साथ योजना बनाकर सुनियोजित ढंग से मोबीआईल भरी बाल्टियां व कार्टून को चोरी कर आपस में बटवारा करना स्वीकार किया। आरोपी अभिषेक मीनपाल के निशानदेही पर घटना में शामिल उसके नाबालिग साथी व उसके कब्जे से चोरी की 17 सीलपैक मोबीआइल बाल्टियां व 2 कार्टून जुमला कीमती 33800/-रुपये को बरामद किया गया। आरोपी अभिषेक मीनपाल उर्फ डान पिता साधूराम मीनपाल उम्र 23 वर्ष  रत्नाबांधा कॉलेज रोड धमतरी एवं उसके  साथी 1अपचारी बालक को  गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

         संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संजय लांजे, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक मनोहर साहू, प्रशांत शुक्ला, सागर मिश्रा व डायमन यादव शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने