रविवार को जिले में पाए गए 12 मरीज,अब तक का आंकड़ा पहुंचा 581 तक



भूपेंद्र साहू
धमतरी। रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही थी ।रविवार को इसमे काफी कमी आई है। जिले से सिर्फ 12 मरीज पाए गए हैं। हालांकि इसका एक कारण छुट्टी होना भी हो सकता है क्योंकि ज्यादातर जगहों में जांच बंद रहती है ।सभी जिला अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से किए गए जांच हैं ।

12 मरीज जो मिले हैं उसमें गोकुलपुर, मैत्री विहार कॉलोनी से तीन,गुजराती कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, अर्जुनी स्टेशन पारा से दो, विवेकानंद नगर ,शिवाजी नगर, कुकरेल शामिल है । शहर में अब तक 228 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिसमें से एक्टिव 127 हैं ।


1 से 6 सितंबर तक की आंकड़ा की बात करें तो 245 मरीज मिल चुके हैं ।जिले में 581 मरीजों की पहचान हुई है जिसमें से 303 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं और एक्टिव 266 मरीज हैं ,इसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ डीसीएच कोविड में, को कुछ रायपुर में और कई होम आइसोलेट पर हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने