कलेक्टर, जिला संगठक सहित 6 श्रेष्ठ रेडक्राॅस वालेटियर्स होंगे राज्यपाल के हाथों सम्मानित



राज्यपाल पुरस्कार रेडक्राॅस गतिविधि में श्रेष्ठ जिला धमतरी को मिला दूसरा स्थान


भूपेंद्र साहू
धमतरी।इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी राज्य शाखा रायपुर  राज्यपाल के सचिव एवं इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के चेयरमैन सोनमणी बोरा द्वारा एक नई पहल करते हुए जुलाई 2019 से जुलाई 2020 तक की जाने वाली संपूर्ण गतिविधियों के लिए एवं विश्वव्यापी आपदा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु किये गये प्रयासों एव लाॅकडाउन के दौरान प्रभावित लोगों के लिए किये गये मानवता एवं सहायता के  लिए किये गये कार्यों का मूल्यांकन राजभवन रायपुर द्वारा किया गया।


 विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ जिला, श्रेष्ठ अधिकारी, श्रेष्ठ वालेटियर को राज्यपाल पुरस्कार देने की घोषणा राजभवन छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 15 अगस्त 2020 के उपलक्ष्य में जिलों में इंिडयन रेडक्राॅस सोसायटी में उत्क्रृष्ट कार्य किये जाने हेतु राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा की गई थी। 4 सितंम्बर को जारी चयन सूची में  राज्यपाल पुरस्कार श्रेष्ठ जिला श्रेणी में धमतरी जिला को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला धमतरी जय प्रकाश मौर्य  राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगें ।

श्रेष्ठ जिला अधिकारी श्रेणी में धमतरी जिले के प्रदीप कुमार साहू जिला संगठक एवं व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह का चयन किया गया।  श्रेष्ठ वालेटियर श्रेणी में धमतरी जिले से वायआरसी सालिक राम साहू वालेटियर, दिपेश गांधी, प्राप्ति वासानी वालिंटियर खुबलाल साहू रेडक्राॅस प्रभारी शास.उमावि.बागतराई, लोमश ठाकुर , गौकरण यादव 6 वालिंटियर को राज्यपाल अनुसुईया उईके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की तिथि राजभवन रायपुर द्वारा जारी होने पर संबंधितों को जानकारी दी जावेगी । जिले को मिलने वाली  इस उपलब्धि के लिए बधाई मिलने लगी है । उक्ताशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सचिव इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी धमतरी डाॅ. डी.के. तुर्रे ने दी । 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने