कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए भक्तो के लिए नहीं खुलेंगे जैन मंदिर



जैन समाज की अनुकरणीय पहल..



धमतरी।जिले के सभी ब्लॉकों के साथ ही शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है।ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी आवश्यक है ।इसलिए संक्रमण के खतरे को देखते हुए जैन समाज द्वारा एक सराहनीय व् अनुकरणीय पहल की गयी  है।समाज ने निर्णय लिया है की शहर के शांति कालोनी,बालक चौक व् ईतवारी बाजार स्थित जैन मंदिरों को भक्तो के लिए बंद किया जा रहा है

भविष्य में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मंदिर को भक्तो के लिए खोलने का निर्णय किया जायेगा।इस दौरान जैन मंदिर में रीति रिवाजो,पूजन की विधियों को मंदिर के पुजारियों व् उनके सहयोगियों द्वारा संपन्न कराया जाएगा।उक्त जानकारी श्री जैन स्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष संतोष पारख एवं सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष विजय गोलछा ने दी है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने