धमतरी से रायपुर जाते वक्त 108 में गूंजी किलकारी , ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव

 

 

महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म 



धमतरी।कोरोना वायरस संक्रमण के बीच 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारी, लोगों को बेहतर और  आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण शनिवार दोपहर 3 बजे  को देखने को मिला जहां ईएमटी ने सूझबूझ से गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल से रायपुर मेकाहारा के लिए केस रेफेर किया गया।  27 वर्षीय गर्भवती महिला दुलेश्वरी बघेल पति दीपक बघेल निवासी सूरपा बेलहरी को प्रसव पीड़ा कुरुद के पास हुई जिसके पश्चात ईएमटी राकेश साहू  और पायलट शोभा ने सुरक्षित प्रसव करवाया महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। माँ और बेटे दोनों स्वस्थ हैं  सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने ईएमटी और पायलट का शुक्रिया अदा किया।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने