लाज में चल रहा था आईपीएल सट्टा,4 आरोपी गिरफ्तार,8 मोबाइल 57,700रु नगद बरामद

 


 चारों आरोपी रायपुर जिले के,कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही


  धमतरी। 22 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि मुखबीर से सूचना मिली कि नया बस स्टैंड के पीछे ओरियो लॉज के कमरे में कुछ व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच में  हार-जीत पर रुपए का दांव लगाकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक   द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर तकनीकी सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। 



   एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे एवं डीएसपी अरुण जोशी के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम ने गवाहों को अपने साथ लेकर मुखबिर के बताएं स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की। नया बस स्टैंड के पीछे ओरियो लॉज के कमरे में 4 लोग टीवी चालू कर क्रिकेट मैच देखते हुए अपने मोबाइल के माध्यम से गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच में टीम के हार-जीत पर रुपये पैसों का दांव लगाकर कॉपी में सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े गये। जिनके कब्जे से 8 नग मोबाइल, एक लाइनिंग कॉपी में लाखों रुपए की लिखी सट्टा-पट्टी, 1 एलईडी टीवी एवं नगदी रकम 57700/- रुपए को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाए जाने से मौके पर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध  पंजीबद्ध किया गया ।



 गिरफ्तार आरोपियों में-अजय कलवानी पिता नंदलाल कलवानी उम्र 27 वर्ष सिंधी कैंप तिल्दा थाना नेवरा जिला रायपुर,दिलीप नानवानी पिता रमेश नानवानी उम्र 32 वर्ष वीआईपी सिटी सड्डू रायपुर थाना विधानसभा जिला रायपुर,तरुण नानवानी पिता रमेश नानवानी उम्र 27 वर्ष वीआईपी सिटी सड्डू रायपुर थाना विधानसभा जिला रायपुर जैकी कलवानी पिता हरीश कलवानी उम्र 27 वर्ष  सिंधी कैंप तिल्दा थाना नेवरा जिला रायपुर शामिल है।



सटोरिया धरा गया

  इसी प्रकार कोतवाली पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर अंकों के आधार पर रुपए पैसे के हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा जुआ खिलाते हुए मंगल भवन मराठा पारा  के पास आरोपी रामकुमार वरियानी पिता स्वर्गीय धर्मदास वरियानी उम्र 45 वर्ष  मराठा पारा धमतरी को रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से नगदी रकम एवं हजारों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद कर गिरफ्तार करते हुए  कार्यवाही की गई।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने