आम आदमी पार्टी के भूख हड़ताल का चौथा दिन,खनिज विभाग के भ्रष्टाचार का किया खुलासा



 रायपुर।खनिज विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ता शत्रुहन साहू प्रदेश सह संयोजक आम आदमी पार्टी ने आज दस्तावेज प्रस्तुत कर खनिज विभाग के भ्रष्टाचार के खुलासे का दावा किया है। बताया कि धमतरी खनिज विभाग के द्वारा रेत परिवहन के लिए जिन वाहन नंबरों का पिटपास जारी किया गया है उनका आरटीओ से सत्यापन कराया गया तो पता चला कि जारी सैकड़ों नंबर स्कूटी मोटरसाइकिल हार्वेस्टर इंडिगो जैसे नान ट्रांसपोर्ट वाहन का है यह खनिज अधिकारी के मिली भगत से ही संभव हो सकता है कि  स्कूटी, मोटर साइकिल जैसे दुपहिया वाहनों से 20-20 घन मीटर रेत का परिवहन हो सका है जबकि 12 पहिया जैसे बड़ी वाहनों में मुश्किल से 12 घन मीटर रेत का परिवहन हो पाता है।

   इस मौके पर भूख हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश सर संगठन प्रभारी मुन्ना बिसेन, गरियाबंद जिला के जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर ,धमतरी जिला के उपाध्यक्ष संजय सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत भट्ट ,संरक्षक सतवंत महिलाग ,महासमुंद जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर, अभिषेक जैन, मुकेश देवांगन,चेतन साखरे ने पत्रकारों को दस्तावेज दिखाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन किया है उन दस्तावेजों पर संज्ञान लेते हैं तत्काल संबंधित अधिकारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर निलंबित करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने