ईद के पहले कलेक्टर ने समाज के प्रतिनिधियों से मिलकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश




धमतरी।ईद ए मिलादुन्नबी के अवसर पर 30 अक्टूबर को निकलने वाले मुस्लिम समाज के जुलूस के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारियों की अलग अलग स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है। धमतरी एसडीएम मनीष मिश्रा को जामा मस्जिद, तहसीलदार ज्योति मसियारे को हनफिया मस्जिद चमेली चौक, नायब तहसीलदार राहुल शर्मा को मदिना मस्जिद नवागांव और नायब तहसीलदार चंद्रकुमार साहू को गरीब नवाज मस्जिद रिसाईपारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


इसी सिलसिले में गुरुवार  शाम कलेक्टर सहित आला अधिकारयों ने निरीक्षण किया। जिसमें सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि सुबह 9 बजे  ईद गाह से जुलूस निकलेगी जो म्युनिस्पल स्कूल चौक से होकर रिसाई पारा,कचहरी चौक से सदर होते हुए वापस ईद गाह पर  सम्पन्न होगी ।जिसके बाद परचम कुसाई किया जाएगा। इस अवसर पर एएसपी मनीषा ठाकुर ,एसडीएम मनीष मिश्रा, आयुक्त आशीष टिकरिहा सहित अन्य अधिकारी व मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने