राष्ट्रीय राजमार्ग एवं मुख्य मार्ग में हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार रखी जा रही निगरानी

 


 डांडेसरा के ग्रामीणों से मिलकर यातायात नियमों का पालन करने व किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर सूचित करने कहा गया



धमतरी। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु द्वारा यातायात के बढ़ते दबाव और राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य मार्गो में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाईवे पेट्रोलिंग एवं उसमें संलग्न कर्मचारियों को सतत पेट्रोलिंग करते हुए निगरानी रखने निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में तीनों हाईवे पेट्रोलिंग वाहन अपने निर्धारित रूट में सतत पेट्रोलिंग करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की आवश्यक मदद कर रही है। साथ ही समय-समय पर आमजनों से मिलकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।



        इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को थाना कुरुद क्षेत्रांतर्गत ग्राम डांडेसरा में यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को हाईवे पेट्रोलिंग की उपयोगिता एवं उसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताकर हाईवे पेट्रोलिंग का मोबाइल नंबर दिया गया। साथ ही उनके आसपास किसी प्रकार की घटना/दुर्घटना होने पर तत्काल सूचना देने समझाइश दिया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा मित्र के संबंध में बताकर सहयोग करने प्रेरित किया गया, जिस पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा पुलिस को सहयोग करने आश्वस्त किया गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने