अटल चौक रत्नाबांधा में हुए लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार

 

 आरोपियों से लूट की मोबाईल व मोटरसाइकिल बरामद 



 धमतरी।प्रार्थी तुलाराम निषाद पिता विदेशी निषाद ग्राम सोरम थाना रुद्री जिला धमतरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि  23 की रात्रि अपने जीजा के घर अरकार से वापस अपने घर मोटरसाइकिल से सोरम जा रहा था कि रात्रि करीबन 10:15 बजे रत्नाबांधा कॉलेज रोड अटल चौक के पास पहुंचा था। वहीं पर दो अज्ञात व्यक्ति ने उसका रास्ता रोककर मोटरसाइकिल की चाबी छीन लिए और पैसा मांगते हुए जेब टटोलने लगे। प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर उसे अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किते तथा उसकी  काले रंग की  मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AD 6356  को लूटकर उसी मोटरसाइकिल से भाग गए। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



   पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व डीएसपी अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल अपने स्टाफ के साथ तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए दोनों अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु  मुखबिर लगाया गया। लगातार पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर संदेही आरोपी सोनू उर्फ नोहर यादव पिता परस यादव 20 वर्ष रत्नाबांधा अटल चौक के पास, हुमन कुमार उर्फ राधे ध्रुव पिता लव कुमार ध्रुव 25 वर्ष  रत्नाबांधा पीजी कॉलेज रोड धमतरी को घेराबंदी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में दोनों संदेही आरोपियों ने प्रार्थी को अकेला आते देखकर उसे डरा-धमकाकर मारपीट करना एवं उसके मोबाइल तथा  मोटरसाइकिल को लूटकर भाग जाना स्वीकार किए। उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई काले रंग की मोटरसाइकल एवं मोबाइल को बरामद किया गया है।  


कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक सीएल मटियारा, प्रधान आरक्षक शिवशंकर ठाकुर, आरक्षक सागर मिश्रा, अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी एवं खेमू हिरवानी शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने