नवंबर के पहले दिन 341 लोगों की जांच में 42 कोरोना संक्रमित पाए गए

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी। नवंबर माह के पहले दिन जिले में रविवार को 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। 62 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। रविवार को मिले संक्रमितों में से गुजरा ब्लॉक से 14, कुरूद ब्लाक से 11 , नगरी से 7, धमतरी शहर से 5 और मगरलोड से 5 संक्रमित मरीज मिला है। शनिवार को 2 मौत के बाद रविवार को फिर से कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हुई है । जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 73 हो चुकी है।



धमतरी में रामसागरपारा से 1,शांति कॉलोनी से 2,सिविल लाइन से 1,बजाज कॉलोनी से 1 संक्रमित मरीज मिले हैं।

धमतरी ग्रामीण में गुजरा ब्लॉक  के अंतर्गत शंकरदाह से 10 , आमदी से 1,पोटियाडीह से 1 , रुद्री रोड से 1 , गायत्री पारा गुजरा से 1 से संक्रमित मरीज मिले हैंं।

नगरी ब्लॉक में डोंगरीपारा से 2, सीतानदी से 4 उमरगांव से 1 संक्रमित मरीज मिले हैं।


कुरुद ब्लॉक में गणेशपुर से 1, मुरा से 1, कुरूद के वार्ड नंबर 14 से 1, अटग से 1, कोसमर्रा से 1 , सीएचसी कैंपस से 1 , सेमरा से 2, सिहाद से 1 , भरदा से 1 , कुरूद वार्ड क्रमांक 5 से 1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।

मगरलोड के खिसोरा से 1 , मगरलोड के वार्ड नंबर 11 से 1 व अन्य जगहों से संक्रमित मरीज मिले है।

जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 4751 हो चुकी है,जिसमें से पुरुष 2860 और महिला 1891 हैं।एक्टिव केस की संख्या 536 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 15 और कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 10 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने