3 आईपीएल सटोरिया गिरफ्तार, 1,05,350 रुपए सहित तीन मोबाइल बरामद



थाना नगरी पुलिस की कार्यवाही 



धमतरी। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश  दिए है। जिसके परिणामस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के कुशल मार्गदर्शन में आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वालों की धर-पकड़ कर उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।



एसडीओपी नगरी नितीश ठाकुर के दिशा निर्देश में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु थाना नगरी से तैयार की गई टीम ने रविवार को मुखबिर सूचना पर घेराबंदी करते हुए टाटिया होलसेल नगरी के सामने से आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से चेन्नई सुपर किंग्स विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आयोजित मैच में हार जीत पर रुपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ 3 व्यक्ति पकड़े गये, जिसके कब्जे से 3 एंड्राइड मोबाइल, लाखों रुपए की सट्टा पट्टी, नकदी रकम 1,05,350/-रुपये जप्त कर थाना नगरी में आरोपियों प्रकाश टाटिया पिता स्व दीपचंद टाटिया उम्र 44 वर्ष, जागेश कुमार लहरें पिता स्वर्गीय संतु राम लहरें उम्र 23 वर्ष और असलम खान पिता अलीम खान उम्र 35 वर्ष  निवासी नगरी के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर  कार्यवाही की गई।



   उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार, सहायक उपनिरीक्षक जीएस राजपूत, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, रितेश कश्यप एवं महिला आरक्षक सीमा निषाद शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने