विधायक एवं जनप्रतिनिधि ने ग्राम मुड़पार में किया गया रंगमंच कार्य का भूमिपूजन

 



धमतरी। ग्राम पंचायत मुड़पार में विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत लोक रंगमंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि रंगमंच बन जाने से ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित होने वाले दुर्गोत्सव, गणेशउत्सव सहित अन्य कार्यक्रम में ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। आज  कोरोना वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी चल रही है उस पर हम सबको शासन प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन करना है और आप के आस पास जरूरतमंद लोगों को जो सहयोग करते बनता है वह जरूर की जाए। कोरोना के इस जंग को हम सबको मिलकर लड़ना है। 



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने कहा धमतरी क्षेत्र में विकास कार्य नई उंचाई की ओर  विधायक ले जा रही है। क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य निरंतर हो रहा है इसमें धमतरी विधानसभा में विकास की गंगा पुनः प्रवाहित करने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह विधायक  है। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक  के साथ जनपद सदस्य सरिता यादव, जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा साहू,  प्रकाश गोलछा,रूद्री सरपंच अनीता यादव, सुनील साहू, धीरेंद्र, सरपंच तेजबति निषाद, उपसरपंच लीलाराम निषाद, गंगरेल मंडल उपाध्यक्ष मीना यादव, रामाधीन सोनवानी, निर्भय यादव, लीलाराम महामाया, गोकुल ध्रुव, मेलाराम महामाया, टीकाराम निषाद, शोभित निषाद, अलक यादव, गणेश यादव, राम प्रसाद निषाद, विनोद कुमार, दसोदा निषाद, पदमणी निषाद, बिंदु ध्रुव, विमला निषाद, सहित ग्रामीण मौजूद थे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने