अन्नदाता के उपजे धान को सम्मान देना सर्वप्रथम उद्देश्य : रंजना साहू

 


विधायक ने किया धान खरीदी केंद्र संबलपुर के उपकेंद्र लिमतरा में चबुतरा निर्माण कार्य का लोकार्पण



धमतरी।अन्नदाताओं द्वारा विक्रय किए गए सभी धान का समुचित रखरखाव करने के उद्देश्य से चबूतरा निर्माण धान खरीदी केंद्र संबलपुर के उपकेंद्र लिमतरा में किया गया है, जिसका लोकार्पण विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधायक ने कहा कि सर्वप्रथम हमारे कृषकों का सम्मान के लिए उपजे धान को सुव्यवस्थित एवं सम्मान पूर्वक रखने के लिए चबूतरा निर्माण हुआ, उसके लिए आप सभी को बधाई। 



कृषक हमारे अन्नदाता है, किसान दिन रात मेहनत करके धन उपज कर सब का भरण-पोषण करते हैं। कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ते हुए किसान भाई अपने कर्तव्य निर्वहन कर धान उपज के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। विधायक श्रीमती साहू ने चबूतरा निर्माण लोकार्पण में उपस्थित गणमान्य जनों से प्रधानमंत्री के संबोधन को कहते हुए कहा कि जान है तो जहान है, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। आप सभी कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए स्वयं का ध्यान रखकर समाजिक दुरी का पालन कर, मास्क का प्रयोग करें।  सभी किसानों के लिए हमेशा तत्परता पूर्वक सेवा करने के लिए उपस्थित रहूंगी। 


उक्त अवसर पर प्रदेश स्थाई आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, सरपंच फागेश्वरी साहू, उपसरपंच परसराम साहू, मोतीलाल, सोसायटी अध्यक्ष शीशपाल नेताम, सोसायटी उपाध्यक्ष आनंद चंद्राकर, हरदेव चंद्राकर, भगवती साहू, घना राम साहू, भगवान दास, द्वारका साहू, अश्वनी साहू, मूलचंद अग्रवाल, धनंजय चंद्राकर, बलिराम साहू, विक्रम साहू, करण साहू, ज्ञानानंद साहू, शांताबाई साहू, तनुजा मेश्राम, खिलेश्वरी ध्रुवंशी, कांति बाई साहू, रेखा बाई साहू, उत्तरा सेन, रूपेश साहू, अमर दास साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कृषक उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने