तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने कुरुद बालक शाला हिन्दी माध्यम स्कूल को यथावत रखने की मांग की

 

                       

    मुकेश कश्यप

कुरुद।कुरुद नगर की ऐतिहासिक शिक्षण संस्था शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद को बंद कर उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की खबर से पालको,विद्यार्थियों तथा स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त है। पालको के द्वारा बालक उच्चतर माध्यमिक शाला को चालू रखते हुए ही परिसर में इंग्लिश मीडियम की स्कूल खोले जाने की बात कही जा रही है,जिसे लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन प्रदान किया है तथा शासन -प्रशासन से मांग की है कि शा बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंग्लिश मीडियम हेतु विद्यालय परिसर का उपयोग करते हुए हिंदी माध्यम के विद्यालय को भी यथावत रखा जाए जिससे कोई भी बच्चा पढाई से वंचित न हो।

कुरूद नगर में संचालित बालको के एक मात्र हिंदी माध्यम स्कूल को बंद करने से पालको तथा विद्यार्थियों को कई असुविधाओ का सामना करना पड़ सकता है,यहाँ तक कि उनकी पढ़ाई भी बाधित हो सकती है। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि यह विद्यालय 1956 से संचालित हो रहा है नगर में इस विद्यालय का अपना अलग ही महत्व है, कुरुद नगर की ऐतिहासिक धरोहर के रूप में जाने जाने वाले इस विद्यालय में हिंदी माध्यम को बंद करने के निर्णय पर शासन तथा प्रशासन को विचार करना चाहिए तथा हिंदी माध्यम विद्यालय को यथावत रखा जाना चाहिए।इसके लिए जनप्रतिनिधियों तथा बुद्धजीवियों से सामने आने की अपील संघ ने की है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने