गांव, गंगा, गौमाता, गोधूलि, गोवर्धन को नमन कर विधायक रँजना मातर उत्सव मे हुई शामिल

 


हमारे धर्म का केंद्र बिंदु आस्था व श्रद्धा के रूप गांव में आधारित है




धमतरी।गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन ग्राम झिरिया एवं गांव-गांव में आयोजित होने वाली मातर महोत्सव में सम्मिलित होते हुए विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने कहा कि हमारे धर्म का केंद्र बिंदु आस्था व श्रद्धा के रूप में कहीं आधारित है तो वह है गांव ,गौ माता ,गंगा ,गोवर्धन तथा गोधूलि में और इन्हीं के प्रति भक्ति भाव प्रदर्शित करते हुए अपने धर्म, अध्यात्म व संस्कृति की जड़ों को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए समाज में सर्वत्र शांति, भाईचारे, एकता लाने की सीख हमारे तीज,त्यौहार व पर्व देते है।  



प्राचीन काल में गोवर्धन के माध्यम से गौ माता की रक्षा की गई थी उसी के परिणाम स्वरुप खेती किसानी में सर्वत्र खुशहाली व संपदा प्रदान करने के लिए गौ माता के उपयोगिता को चिन्हांकित किया गया है। मातर का पर्व भी हमारी पशु संपदा के प्रति भक्ति भावना का प्रदर्शन है, आज सारे लोग एकत्रित होकर हमारे उक्त सारे राज्यों से फिर से कोरोना नामक राक्षस का सर्वनाश करने हेतु भगवान कृष्ण से प्रार्थना करें। यही इस समय के दिवाली में विपदा को हटाकर समाज में फिर से खुशहाली का संचार करेगी। श्रीमती साहू ने गांव गांव में कोविड-19 के बचाव हेतु सावधानी बरतने की अपील की तथा गौमाता ,गंगा ,गीता गोवर्धन ,गांव ,तथा गोधूलि बेला को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान आम जनमानस से करते हुए गांव की सभ्यता व संस्कृति को बचाने की शपथ दिलाई।



      उक्त अवसर पर यादव समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बाला राम साहू, चिरौंजी साहू, खम्मन साहू, राजेश चंद्राकर, केकती साहू, सुदर्शन यादव कृष्णा यादव, हीरालाल यादव, ग्राम पटेल पुनीत चंद्राकर, प्रभाकर राव, नारद साहू, भानु प्रताप साहू, बुधराम साहू, गंगाधर राम साहू, धर्मेंद्र, शंकरलाल सिन्हा, लच्छू राम निर्मलकर, राजेश खापर्डे, रितु बाई यादव, टिकेश्वर यादव, परमिला बाई यादव, केस बाई यादव, कामेश्वर यादव, ललिता बाई, सरोज बाई यादव, मेनका बाई यादव, मुन्नी बाई यादव, मीना बाई यादव, भारती बाई यादव, जानकीबाई यादव, राजीव बाई यादव, बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने