नाबालिग बालिका के अनाचार के मामले में नाबालिग बालक को त्वरित गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय पेश किया गया

 


धमतरी। पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी द्वारा बालिका एवं महिलाओं पर घटित होने वाले अपराधों में तत्काल कार्यवाही करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द चालान माननीय न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।


      पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानू के निर्देशन,एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक  सारिका वैद्य के पर्यवेक्षण में थाना कुरूद चौकी बिरेझर क्षेत्र की एक नाबालिक बालिका के दुष्कर्म के मामले में चौकी प्रभारी बिरेझर शांता लकड़ा के नेतृत्व नाबालिग बालिका के आरोपी विधी से संघर्षरत बालक को कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 376 भादवि एवं 6 पोक्सो एक्ट के तहत दिनांक 20 नवम्बर को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर विवेचना दौरान सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर संपूर्ण कार्यवाही करते हुए साक्ष्य संकलित कर गिरफ्तारी के 5 दिवस के भीतर चालान तैयार कर किशोर न्यायालय पेश किया गया ।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने