नया बस स्टैंड के पीछे हुए लूट के मामले में 2 आरोपी धरे गए एक फरार

 

प्रार्थी से लूटा गया मोबाईल आरोपी के कब्जे से हुआ बरामद 

 


 धमतरी।12 दिसम्बर की शाम  प्रार्थी टिकेश्वर दास मानिकपुरी पिता गंभीर दास मानिकपुरी निवासी ग्राम कंवर थाना गुरुर जिला बालोद ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर करीबन 2:00 बजे राजिम से बस में बैठकर धमतरी पहुंचा और मोबाइल से अपने भाई के साथ बातचीत कर रहा था। उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति उसके पास आए और बात करने के लिए उसका मोबाइल मांगे, जिस पर अपना मोबाइल दे दिया। तीनों व्यक्ति द्वारा प्रार्थी से मोबाइल लेने के बाद उसे धमकी देते हुए तेरा मोबाइल नहीं मिलेगा और हड्डी पसली तोड़ने की धमकी दिये तथा प्रार्थी का मोबाइल वीवो Y-20 कीमती करीबन ₹13000 को लूट कर वहां से भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 392 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


   अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक  बीपी राजभानू के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल द्वारा अपने स्टाफ के साथ तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित होने पर उनकी गिरफ्तारी हेतु विश्वसनीय मुखबिर लगाया गया। 


मुखबिर सूचना पर संदेही आरोपी रवि दास मानिकपुरी पिता स्वर्गीय कल्लू दास मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष औऱ निर्मल दास मानिकपुरी पिता स्वर्गीय देव दास मानिकपुरी उम्र 32 वर्ष  सिहावा चौक तेलीपारा धमतरी के घर में घेराबंदी कर दबिश दी।हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों संदेही आरोपियों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर प्रार्थी को अकेला देखकर उसे डरा-धमकाकर मोबाइल लूटकर भाग जाना स्वीकार किए। आरोपी रवि दास मानिकपुरी के कब्जे से लुटे गए मोबाइल को बरामद किया गया । मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पता तलाश कर जल्द ही गिरफ्तारी की जावेगी।

  कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल,सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सोरी, आरक्षक प्रशांत शुक्ला,डायमंड यादव एवं डुगेश्वर साहू शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने