मितानिन सतबती के सेवा के जुनून को राज्य सरकार के स्तर पर मिली पहचान, विधायक बनी माध्यम

 


विधायक रंजना साहू ने आरती उतारकर की मितानिन सतबती का स्वागत



धमतरी। डूबान क्षेत्र के 8 घरों का छोटा सा गांव किशनपुर की पहचान के रूप सामने आई, जब  सहसा ही वहां के मितानीन सतबती साहु के द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए 11 बच्चों को जैपनीज बुखार के टीकाकरण हेतु नाव में सवार करा कर उसे स्वयं खेते हुए पंचायत मुख्यालय आरौद(डू) पहुंची,  तो वहां उपस्थित सरपंच सहित अन्य जिम्मेदार लोगों ने मितानीन के उक्त कार्य का अभिवादन किया तथा उससे क्षेत्र के विधायक  रँजना डिपेन्द्र साहू को अवगत कराए जाने पर उन्होंने उक्त मितानीन सतबति के जज्बे, साहस व जुनून को सैल्युट करते हुए कहा कि वास्तव में सेवा की प्रतिमूर्ति ऐसे ही मितानीन के समर्पित ,त्याग निष्ठ, कर्तव्य परायणता में देखने को मिलती है, और उन्होंने उक्त मितानीन को पुरस्कृत करने हेतु शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को केंद्र व राज्य स्तर पर इस कार्य का उल्लेख करते हुए ई-मेल किया करते हुवे पत्र भी लिखी, साथ ही सामाजिक धरातल पर उक्त कार्य को पहचान देने तथा अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत कार्य के रूप में समाज के सामने प्रस्तुत किया। 



आज मितानीन के इस समर्पित सेवा भाव को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. प्रियंका शुक्ला ने विशेष रूप से उल्लेखित करते हुए स्थान दिया है, साथ ही राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस .सिहदेव ने भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे टीकाकरण कार्य में समाज के अंतिम छोर के बच्चों को उक्त टीकाकरण का लाभ प्राप्त हो इसके लिए मितानीन द्वारा किए गए कार्य को विशेष रुप से सराहा है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर फेसबुक अकाउंट में बड़ी संख्या में लोगों ने मितानीन सतबती के कार्यों को सेवा का उत्कृष्ट नमुना बताते हुए सराहना की है। 



      मितानीन सतबती साहू के द्वारा टीकाकरण के लिए किए गए सार्थक प्रयास की बात जब समाचार पत्रों में सुर्खियों के साथ छपा तो अनायास ही मितानीन सुतबती को अनेक बधाई वह फोन कॉल आने लगे उनके इस कार्य को स्थान दिलाने वाले विधायक रँजना साहू के प्रति आभार व्यक्त करने जब मितानीन सुख बती विधायक ऑफिस पहुंची तो रँजना साहू ने उक्त मितानीन के सेवा भावी  कार्य के लिए उनके चरण पखारे तथा आरती उतार कर स्वागत किया तथा कहा कि ऐसी मातृशक्ति जब तक धर्म की सेवा संस्कार को अपने में समाहित करते हुए कर्तव्य निर्वहन कर रही है तब तक समाज में सेवा व समर्पण का भाव हमेशा स्वस्थ व अनंत काल तक रहेगा उक्त अवसर पर मितानीन सुख बती काफी भावुक होकर विधायक श्रीमती साहू को गले लगा ली तथा क्षेत्र के ऐसे जनप्रतिनिधि के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।विधायक सहित वहां उपस्थित लोगों ने मितानीन का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह बेच लगाकर व मेडल पहनाकर स्वागत किया।मितानिन सतबती के स्वागत करते समय विधायक श्रीमती साहू के साथ नगर निगम पूर्व सभापति व पार्षद राजेंद्र शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रूव, गंगरेल मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली खान, सावित्री नाग उनके कार्यों कि सराहना करते हुए स्वागत किये।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने