जिले के पटवारी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, काम प्रभावित

 

भूपेंद्र साहू

धमतरी।छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के  प्रांतीय आह्वान पर धमतरी जिले के पटवारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। गांधी चौक में पटवारियों ने धरना दिया है ।जिससे गिरदावरी, धान कटाई प्रयोग, धान उपार्जन सहित अन्य कार्य प्रभावित होने लगे हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग द्वारा सभी कलेक्टर को पत्र भी प्रेषित किया जा चुका है।


 पटवारियों की मांग है कि भुईया की समस्या एवं संपूर्ण संसाधन दिया जाए, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति हो, बिना विभागीय जांच के किसी भी पटवारी पर एफ आई आर दर्ज ना हो, फिक्स टीए डीए,स्टेशनरी भत्ता, नक्सली भत्ता दिया जाए, मुख्यालय निवास की बाध्यता को समाप्त किया जाए, अतिरिक्त प्रभार हल्के का भत्ता दिया जाए,  वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।


 पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष प्रकाश साहू ने कहा कि शासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा ।पूर्व में भी पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं ।पटवारी के आंदोलन का असर निवास आय, जाति प्रमाण पत्र, नक्शा, खसरा लेने, गिरदावरी जिससे अन्य कार्यों पर पड़ा है। हड़ताल में प्रकाश साहू के अलावा प्रवीण टिकरिहा, पारस चंद्राकर ,बबीता साहू, भावना घोरपड़े, संतोष शांडिल्य,सीताराम सिन्हा, फातिमा बेगम, कुसुमलता रामटेके, रामेश्वरी देवांगन, विमला साहू ,प्रमोद मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने