कुरुद में दो दिवसीय हैंडबाल स्पर्धा शुरू

 



मुकेश कश्यप

 कुरुद।कुरूद के अटल बिहारी स्टेडियम में दो दिवसीय हैंड बाल प्रतियोगता का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग राजकुमारी दीवान, विशेष अतिथि जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष शर्मा , राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडे, वरिष्ठ नेता धनश्याम चन्द्रकार उपस्थित थे।

इस अवसर पर राजकुमारी दीवान ने कहा कि यह पहला अवसर जिले में  हैंड बाल प्रतियोगता का आयोजन हुआ है।जिसमें सोलह जिले के प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया है ।जिसके लिए आयोजन समिति  प्रसंसनीय है। हर वर्ष समिति के द्वारा प्रतियोगता आयोजित होता रहे व शासन से यथासंभव मदद का अश्वासन दिया।जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आशीष शर्मा ने कहा कि खेल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे जिसके लिए कठिन परिश्रम  करते रहे साथ ही शिक्षा को विधिवत बनाए रखे । खेल में कठिन परिश्रम , अनुशासन व  खिलाड़ी भावना का हमेशा  धयान रखे।

राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडे ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ्य रहता है।जब तन स्वस्थ्य होगा तो मन स्वस्थ्य रहेगा।किसी क्षैत्र मे सफलता के लिए तन व मन का स्वस्थ्य होना आवश्यक है। कांगेस नेता धनश्याम चन्द्राकर ने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा सजग रहे व निरतंर प्रयासरत रहें।।सभी अतिथियों ने प्रतिभागियो को शुभकामनाएं व आयोजक  हैंड बाल टाईटल्स समिति  के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष चन्द्राकर, चंदन कौशरिया ,युगेन्द सिन्हा, रूपेश सिन्हा, करण कौशरिया, जय देवांगन,लक्ष्मण यादव ,राहुल जगत, युवराज सारथी अनेक युवा  शामिल है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने