विधायक के प्रयास से बिजनापुरी से छाती मार्ग हुआ सुगम

 


रँजना साहू ने लिया निर्माणाधीन सड़क का जायजा



धमतरी।विधायक  निर्वाचित होने के बाद रँजना डिपेन्द्र साहू द्वारा क्षेत्र के बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है, चाहे वह शिक्षा का मामला हो या फिर पानी, बिजली व सड़क के लिए। छाती से लगा हुआ ग्राम बिजना पुरी स्वतंत्र पंचायत है, लेकिन छाती से जोड़ने वाली शॉर्टकट सड़क काफी उबड़-खाबड़ होने के कारण दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए चलने लायक नहीं थी। जिसके कारण दूसरे रास्ते से छाती तक की दूरी 3 गुना बढ़ जाती थी। 


उक्त समस्या से विधायक श्रीमती साहू को जब ग्राम वासियों ने अवगत कराया तो उन्होंने ठोस पहल करते हुए सड़क के निर्माण की स्वीकृति दिलाते हुए कार्य भी प्रारंभ करवा दिया, जिससे छाती तक पहुंचने में सुगमता पूर्वक रास्ते के साथ ही समय की बचत भी होगी। जिसकी लागत राशि 61.39 लाख रुपए है, साथ ही पानी के समुचित बहाव हेतु 3 पुल भी उक्त सड़क में बनाए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में डामर की चमचमाती चौड़ी सड़क देखने को मिलेगी। विधायक श्रीमती साहू ने निर्माणाधीन एजेंसी के जिम्मेदार अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त मजबूत सड़क के निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।


    उक्त निरीक्षण के समय विधायक के साथ पूर्व सभापति नगर निगम राजेंद्र शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, संरपच रिंकू सेन ,भगत यादव ,अरूण बघेल, चिरौंजी साहू, वीरेंद्र साहू  उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने