केदार कांटा ट्रैकिंग के लिए टकेश्वर साहू चयनित,श्री राम हिन्दू संगठन ने तिरंगा भेंट कर किया रवाना

                           

file

धमतरी।इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन की ओर ओर से आयोजित ट्रैकिंग में भारत भर से लोग पहुंचेंगे। ट्रेकिंग के लिए छत्तीसगढ़ से 2 लोगो का चयन हुआ जिसमें धमतरी जिले के टकेश्वर साहू राजनांदगांव से  लड़की शामिल है। केदार कांटा ट्रेकिंग 13000 फिट के लिए संकरी से शुरुआत होगी। 

 


टकेश्वर बताया कि वे ट्रेकिंग 26 दिसम्बर को शुरुवात करेंगे 31 दिसम्बर को चोटी पर पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लहराएंगे । रवाना होते समय श्री राम हिन्दू संगठन के संयोजक प्रवीण साहू ने तिरंगा भेंट कर जिले के नाम रोशन करने हेतु बधाई दी। नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर  विजय देवांगन ने आर्थिक सहयोग प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री राम हिन्दू संगठन के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।



ज्ञात हो कि उत्तराखंड राज्य में केदार कांटा एक ट्रैकिंग कैंप है, जहां पर अक्सर इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से ट्रैकिंग कराया जाता है।यह ट्रैकिंग सकरी से शुरू होगी जहां से जुड़ा का तालाब फिर केदार कांटा बेस फिर केदार कांटा पीक से वापस संकरी लौटेंगे ।कड़कड़ाती ठंड में यह ट्रैकिंग काफी मुश्किल होता है।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने