धमतरी।सोमवार को धमतरी जिला में हादसों भरा दिन रहा। एक के बाद एक हादसे हुए अंतिम हादसा भखारा रोड में तेलीनसती के पास हुआ जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भीम नगर रायपुर से भानपुरी कुछ लोग चौथिया आ रहे थे तभी तेलीनसत्ती के पास ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि भीम नगर रायपुर से भानपुरी चौथिया आ रहे थे। कुछ लोग पिकअप में थे और दो युवक बाइक में चल रहे थे। तेलीनसत्ती के पास चालक ने बाइक खड़े की, पीछे बैठा भोला राम यादव जैसे उतरा थोड़ा अनियंत्रित हो गया और उसी समय गुजर रही ट्रक CG 18 K 1540 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ,जिससे भोलाराम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को उठाकर अस्पताल भेज दिया।ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डोंगाडुला हादसा अपडेट
डोंगाडोला के पास हादसा में पिकअप सवार जिन 5 लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था उसमें से दो लोगों को रायपुर रिफर कर दिया गया। बताया गया कि दोनों की स्थिति नाजुक थी बाकी तीन का इलाज धमतरी जिला अस्पताल में जारी है।
एक टिप्पणी भेजें