गुदगुदा में शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

 


मुकेश कश्यप

कुरुद।ग्राम गुदगुदा में ग्रामीण स्तरीय शीतकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि थानेश्वर तारक अधिवक्ता प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस,अध्यक्षता जानसिग यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद व  विशिष्ट अतिथि घनश्याम साहू सरपंच ग्राम पंचायत गुदगुदा ,ईश्वरी तारक पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत गोजी, योगेश साहू सकरी के करकमलों से हुआ।


आयोजन के शुभारंभ अवसर पर थानेश्वर तारक ने बल्लेबाजी , ईश्वरी तारक ने गेंदबाजी,जानसिंह यादव ने चौके व घनश्याम साहू ने छक्का लगाकर प्रतियोगिता का भव्य आगाज किया ।

श्री तारक  ने ग्रामीणों की मांग पर मिनी स्टेडियम व श्मशान घाट व खेल मैदान तक पहुंच मार्ग हेतु मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ की स्वीकृति के लिये आश्वासन दिया।अपने उद्बोधन में कहा असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो, सफलता के लिए सुधार करने पर बल दिया। बिना कुछ किए जय जय कार नहीं होती ,मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। क्रिकेट का मैच टीम भावना को बताता है यदि हम क्रिकेट मैच से सीखे परिवार को कैसे चलाना है,पंचायत को कैसे चलाना है ,गांव को कैसे चलाना है, देश को कैसे चलाना है, टीम में सभी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते है ,और हर इंसान में मल्टीटैलेंट है केवल उसको निखारने की जरूरत है। 


जानसिग यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत गुदगुदा हरेक गतिविधियो में आगे रही है गांव में काम की कमी नहीं होगी,यहां मेहनती ज्यादा है यहां के युवा वर्ग भी आगे हैं।मैं मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव को विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा,इस आयोजन के लिए मैं आज समिति को भी धन्यवाद देना चाहूंगा  । ईश्वरी तारक ने कहा कि जब सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में अपना पहचान बना सकता है धीरूभाई अंबानी पेट्रोल भेजकर पेट्रोल पंप का मालिक बन सकता है तो हम क्यों सफल नहीं हो सकते सफलता के लिए केवल मेहनत करने की जरूरत है।आभार प्रदर्शन घनश्याम साहू सरपंच गुदगुदा ने किया।उद्घाटन मैच भोथा और गाडाड़ीह के बीच हुआ यह प्रतियोगिता लगातार 9 दिन तक चलेगी। 


उदघाटन कार्यक्रम में कुंजीलाल सोनकर ,मीणा राम साहू, भगत राम ,नवीन साहू, अजय राज, चंद्राहस सोनकर, देवेश ध्रुव शिक्षक, संजय राज साहू, दौवा राम सोनकर, जिवेंद्र, तिलक चंद ,उत्तम, पंडो निषाद, बिसौहा राम , रत्नेश ,नितेश सोनकर ,आयोजक समिति के अध्यक्ष कामदेव ,उपाध्यक्ष जितेंद्र, कप्तान दुर्गेश, उप कप्तान रितिक, कोषाध्यक्ष हमेश, सचिव  कपिल, सदस्यगण युवराज, धनेंद्र , गमलेश , हिरेंद्र, भिसेन, तारेंद्र ,हेमंत ,सोनू, राजा, तिलेश्वर, तोरण ,धर्मेंद्र, थनेंद्र, देवेंद्र, भूपेंद्र, ऋतुराज ,कुलदीप, निखिल , देवप्रकाश, हर्ष कुमार ,आशीष, नेमीचंद ,शैलेंद्र, खेमलाल, प्रमोद ,अश्वनी ,लोकेश्वर आदि सहित ग्रामवासी बड़ी सँख्या में उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने