आरक्षक चेतन साहू के छत्तीसगढ़ी गीत छंईया भुइयां से सीएम हुए प्रभावित, मिला इनाम

 

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस जवानों एवं अर्द्ध-सैनिक बल के जवानों से की सौजन्य भेंट

  धमतरी।मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने नव वर्ष के अवसर पर जिला पुलिस बल के साथ-साथ अन्य अर्द्ध-सैनिक बल - सीआरपीएफ, सीएएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ आदि के जवानों से पुलिस लाइन रायपुर में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसे भी हो, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जवान निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहते हैं।

 इस दरमियान उन्हें कई बार मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ता है। ऐसे मानसिक तनाव को किस प्रकार से दूर करते हैं पूछने पर उपस्थित जवानों ने आपसी हंसी ठिठोली करके, कभी गाना गाकर आपसी मनोरंजन से तनाव मुक्त रहना बताएं।

      उक्त कार्यक्रम में धमतरी पुलिस के जवान भी शामिल हुए, जिनमें से आरक्षक चेतन साहू के द्वारा सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छंईया भुईयां का गीत छइयां भुइयां ला छोड़ जवैय्या तैं  थिराबे कहाँ रे गाकर सबका मन मोह लिया।मुख्यमंत्री गीत सुनकर काफी प्रसन्न हुए तथा पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोज राम पटेल ने आरक्षक चेतन साहू को 500रु नगद इनाम से पुरस्कृत भी किया।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने