पूर्व विधायक स्व.डॉ चन्द्रहास साहू की जयंती पर फल वितरण, वृक्षारोपण सहित विविध आयोजन

  



मुकेश कश्यप

कुरुद।कुरूद के पूर्व विधायक स्व. डॉ चंद्रहास साहू की 86 वी जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों, साहू समाज के पदाधिकारियो एवं  नागरिकों ने निवास स्थल में उनके तैलचित्र में नमन करते हुए दो मिनट मौन धारण कर  श्रद्धांजलि दी।ततपश्चात वार्ड क्रमांक 13 में विभिन्न विकास कार्यो के भूमि पूजन की शुरुआत करके सिविल अस्पताल कुरूद में मरीजों को फल वितरण किया गया। मुक्तिधाम कुरूद मे फलदार वृक्ष लगा कर पूर्व विधायक चंद्रहास साहू  की 86वी जयंती मनाई गई । 

  इस अवसर पर उनके पुत्र पार्षद एवं अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा देवव्रत साहू ने कहा पिता के अधूरे रहे सपनो को पूरा करना एवं कुरुद क्षेत्र के विकास के लिये अपना सर्वस्व देना मेरा लक्ष्य रहेगा।मेरे पिताजी ने हमेशा से ही गरीबो के मसीहा ,सादगी के प्रतीक ,सच्चे जनसेवक के रूप में रहे है उन्होंने नगर के विकास के लिये आखरी दम तक प्रयास किया,वे एक चिकित्सक के रुप में जींवन पर्यन्त सेवाभाव से कार्य करते हुए लोगो से जुड़े रहे। इसी तरह कुरुद कांग्रेस के समर्पित सिपाही के रूप में उन्होंने अपना नाम कमाया। हम आज उनके जन्मदिन पर संकल्प लेते है कि उनके विचारों ,सिद्धातो और प्रेरणाओ पर चलकर जनहित में कार्य करते रहेंगे।

           इसी तरह वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम चन्द्राकर, रमाशंकर वाजपेयी एवं राहुल गांधी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडे ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू ने भी स्व. साहू को कुरुद का अमूल्य रत्न बताते हुए उनके द्वारा किये गए स्वर्णिम कार्यो जिसमें कुरूद महाविद्यालय, नगर पालिका, तहसील सहित अनेक उपलब्धियों को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।


     इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रकांत चंद्राकर,ब्लॉक युकाअध्यक्ष व सभापति डूमेश साहू, जनपद सभापति रविंद्र साहू, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवरत्न, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष केशव साहू, पार्षद प्रतिनिधि बसंत साहू, उत्तम साहू, संतोष प्रजापति, ऐश्वर्य साहू, अशोक साहू तुकेश साहू, वरिष्ठ नागरिक किशन अग्रवाल, बिसौहा साहू, उमाशंकर साहू, श्रीराम साहू, युवा नेता गुलशन पवार, दानेश्वर साहू , गजेंद्र साहू, शिवांश साहू, राजेश साहू कोमल साहू सहित कांग्रेसीजन ,सामाजिकजन व मित्रगण उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने