आरा मिल में वन विभाग की दबिश, अवैध अर्जुन प्रजाति के पाए गए लकड़ी

 

भूपेंद्र साहू

धमतरी।जिले की नई डीएफओ संतोविशा समाजदार के पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार आरा मिल में कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों मिल में कार्यवाही के बाद फिर से शुक्रवार को ग्राम पुरी के आरा मिल में वन विभाग ने दबिश दी जहां पर अवैध रूप से रखे अर्जुन प्रजाति के लकड़ी पाए गए।


 डीएफओ के निर्देशन  एसडीओ जयदीप झा के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ग्राम पुरी स्थित पुष्पलता देवांगन पति भूषण लाल देवांगन के आरा मिल में पहुंची ।जहां पर अर्जुन प्रजाति के लकड़ी पाए गए।जिसमें लट्ठा 28 नग,चिरान 47 नग,जलाऊ चट्टा 10 नग,इस तरह से 28.102 घन मीटर लकड़ी पाया गया। वैध दस्तावेज मांगने पर आरा मिल मालिक मौके पर नहीं दिखा पाए।सभी लकड़ी को जप्त कर पंचनामा बयान लिया गया है ।इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

इस कार्यवाही में प्रभारी रेंज ऑफिसर महादेव कन्नौजे, डिप्टी रेंजर उमेश सिंह,पुरुषोत्तम साहू,वन रक्षक शशिकांत साहू,लक्ष्मी कांत साहू, भगत राम चेलक, वनपाल बीके सिन्हा सहित स्टाफ शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने