ग्राम छाती के एक किलोमीटर की परिधि इन्फेक्टेड जोन घोषित,सभी कुक्कुट पक्षियों को मारने का आदेश

 


जिला दण्डाधिकारी ने सर्विलेंस जोन में पोल्ट्री उत्पादों की खरीदी-बिक्री एवं आवाजाही किया पूर्णतः प्रतिबंधित


File


धमतरी, 26 जनवरी 2020। विकासखण्ड धमतरी के ग्राम छाती में 15 मृत मुर्गियों में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच 5 एन 1) की जांच के बाद धनात्मक रिपोर्ट मिली है। इसके मद्देनजर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने ग्राम छाती के एक किलोमीटर की परिधि को इन्फेक्टेड जोन और एक से 10 किलोमीटर को सर्विलेंस जोन घोषित किया है। 


उन्होंने इन्फेक्टेड जोन के सभी कुक्कुट पक्षियों को मारने के लिए आदेशित किया है। जिला दण्डाधिकारी ने सर्विलेंस जोन में पोल्ट्री उत्पादों की खरीदी-बिक्री एवं आवाजाही को पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।


ज्ञात हो कि 21 जनवरी को जिला पंचायत के पास दो मृत उल्लू मिले थे।उसी ही दिन छाती में भी मुर्गियों के मरने की खबर मिली थी। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सैंपल पुणे भेजा गया था जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उल्लुओं की रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पाई है ।बर्ड फ्लू से मिलने के बाद पोल्ट्री व्यवसाय में दहशत का माहौल है।

    



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने