विधायक की अनुशंसा से धमतरी विधानसभा के विभिन्न जगहों पर जगमगएगा आस्था का दीप

 



विभिन्न गांवों में लाखों के ज्योति कक्ष निर्माण एवं संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर में वाचनालय निर्माण कार्य की मिली स्वीकृति


धमतरी। विधायक रंजना साहू अपने विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति एवं धमतरी विधानसभा क्षेत्र को नई ऊंचाई की ओर ले जा रही है। उनके द्वारा निरंतर क्षेत्र में निर्माण कार्यों की नई आधारशिला लिखी जा रही है।

इसी तरह विभिन्न गांवों के द्वारा धर्म व आस्था का प्रतीक विभिन्न धार्मिक स्थानों में ज्योति कक्ष निर्माण की मांग की जा रही थी।जिस पर विधायक की अनुशंसा से लाखों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरमातराई में शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण हेतु राशि 5 लाख, ग्राम सोरम में दुर्गा मंदिर के पास ज्योति कलश कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम बोरिदखुर्द में काली मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण कार्य 5 लाख, नगर पंचायत आमदी में शिव दुर्गा हनुमान मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण 5 लाख,  ग्राम गुजरा के शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण 5 लाख एवं ग्राम दर्री के शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख की राशि कि स्वीकृति मिली है। 

इसी तरह संतकबीर सेवा संस्थान देवपुर डोंगेश्वर धाम में वाचनालय भवन निर्माण हेतु 5 लाख की राशि की स्वीकृति विधायक रंजना साहू के अनुशंसा से मिली है। निर्माण कार्यों कि स्वीकृति मिलने पर दयाराम साहू छत्तीसगढ़ विपणन संघ, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य गोपाल साहू, जागेश्वरी साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, निरंजन साहू, गीतेश्वरी साहू, शेखर साहू, गौकरण साहू, रोहित साहू, चेतन यदु, उमेश साहू, कोमल यादव, प्रेम साहू, देवेश साहू,  सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाने के लिए विधायक रंजना साहू का आभार व्यक्त किया है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने